-->

नोएडा प्राधिकरण के पास ग्रामीणों को देने के लिये भूमि नही गोल्फकोर्स के लिये है ! रघुराज सिंह

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 18,2019, संवाददाता मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर  : आम जन एवं किसानों की बात को उचित मंच पर मजबूती से रखने वाले किसान नेता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह ने प्राधिकरण पर भी आरोप लगाए हैं कि नोएडा प्राधिकरण के पास ग्रामीणों को देने के लिये भूमि नही गोल्फकोर्स के लिये है ? ग्रामीणों को 5% व प्लाट देने के लिये नही है ? 
मेम्बर शिप सरकारी नोकरशाह के लिये 3 लाख और जन सामान्य के लिये 10 लाख ? समानता की बात करने वाले सरकारी नौकरशाह व जन सामान्य मैं इतना अंतर क्यों ? नोएडा प्राधिकरण के पास लगभग 20 हजार हेक्टेयर भूमि से ज्यादा है । एनसीआर प्लानिग बोर्ड से रीजनल प्लान  के मुताबिक कितनी भूमि को विकसित करना था,जितनी भूमि नोएडा प्राधिकरण के पास है उस सारी भूमि को किसानों से कितनी धनराशि देकर छीना गया,नोएडा प्राधिकरण ने कितने धनराशि की भूमि अभी तक बेची है।
1976 से ये हिसाब 2019 तक जनता के सामने आ जाये तो तस्वीर अपने आप सामने आ जायेगी । रघुराज ने मांग की है कि प्राधिकरण अपने खर्चे भी बताये कि किस मद में कितना खर्च किया है तस्वीर खुद पर खुद ही साफ हो जायेगी । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ