ब्रेकिंग न्यूज़ हापुड़
हापुड़ में परिवहन विभाग का चला एक्शन चप्पे-चप्पे पर परिवहन विभाग की नजर कांटे 104 गाड़ियों के चालान। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 3,2019, संवाददाता प्रविन कुमार, हापुड़ : हापुड़ का परिवहन विभाग लगातार एक्शन में एआरटीओ महेश शर्मा ने बताया बिना हेलमेट सीट बेल्ट तथा गाड़ियों के पीछे लाल पट्टी नहीं मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई परिवहन विभाग ने ऐसे ही लापरवाह गाड़ी चालकों के कांटे 104 चाला अभी भी अभियान जारी।
एआरटीओ महेश शर्मा व पीटीओ मनोज कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मिलकर चलाया संघ चेकिंग अभियान 104 गाड़ियों के मौके पर ही काटे चालान पिलखुआ नेशनल हाईवे 9 का मामला, अभियान अभी भी जारी।
0 टिप्पणियाँ