फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 04,2019 ,संवाददाता अशोक कुमार, बुलन्दशहर : मेरठ कमिश्नरअनीता सी.मेश्राम पहुंचीं बुलन्दशहर। जिला अस्पताल का किया निरीक्षण।
महिला अस्पताल का भी लिया जायजा किया औचक निरीक्षण। हॉस्पिटल के तमाम वार्डों का निरीक्षण किया , मरीजों से भी जाना हाल।
पहले से तय था मंडलायुक्त का दौरा। जिसके चलते तमाम व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्त थीं ।
महिला अस्पताल की साफसफाई से सन्तुष्ठ नजर आईं मंडलायुक्त। वहीं जिला हॉस्पिटल पुरुष के वार्डों में भी किया दौरा। जिले के डीएम सहित और भी प्रशासनिक अफसर उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ