-->

मकनपुर ग्राम मैं कब्बडी प्रितयोगिता का आयोजन हुआ

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 06,2019, संवाददाता अजीत रावत ग़ाज़ियाबाद : मकनपुर ग्राम मैं नई किरण व शहिद भगत सिंह एजुकेशनल एवं चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से कब्बडी प्रितयोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें प्रथम स्थान डायमंड पब्लिक स्कूल प्राप्त किया  एवं  द्वितीय स्थान कचेड़ा गाँव  ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान आईपीएस पब्लिक स्कूल खोडा और इंदिरापुरम स्कूल ने प्राप्त किया  नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दे कर खिलाड़ियों को सम्मनित किया गया नई किरण संस्था व शहिद भगत सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से इस आयोजन को सफल बनने का प्रयास किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि थाना इंदिरापुरम प्रभारी एवं स्थानीय पार्षद कपिल त्यागी  व नई किरण मुख्य सचिव जगदीश चंद्र एवं डाइमेंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राहुल त्यागी अर्चना त्यागी बीना सिंह ने सभी खिलाड़ियों का मान सम्मन बढ़ाते हुए सभी का हौसला अफजाई किया एवं सभी कार्यकर्ताओं,अमित कुमार, गोविन्द चौहान ,पुष्पेंद्र सिंह ,निधि शर्मा, सुरेश राठौर, राजेन्द्र प्रसाद,अजीत रावत


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ