कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी 150 वीं जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी संदेश यात्रा का आयोजन किया । फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 06,2019, संवाददाता मनोज तोमर ,दादरी : यात्रा की शुरूआत दादरी नगर पलिका से मिहरभोज कालिज तक वहा से दादरी बस स्टेंड पर समापन हुआ इस मोके पर कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष डा. महैंद्र नागर कहा कि महात्माा गांधी आजादी की लड़ाई अहिंसा के रूप में विशेष सहयोग रहा गांधी ने स्वच्छता पर विशेष बल दिया , संबोधित करते हुए सन्नी तेगा प्रधान ने कहा कि हमारे देश को आज़ादी दिलाने में अहिंसा के प्रतिक गांधीजी का बहुत बड़ा योगदान था आज हम सबको उनके बताए हुए सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चलकर इस देश को आगे लेकर जाने की जरुरत है आज हम सब को धर्म के नाम पर बाटा जा रहा है लेकिन आज हम सब को एक रहा कर गांधी जी के बताए रस्ते पर चल कर देश को आगे बढ़ाना है । अजित दोला , सेवादल ज़िला अध्यक्ष अशोक पंडित , पितांबर शर्मा , सन्नी तेगा प्रधान, भगवती शर्मा , संजीव वत्स , ताजिन्द्र नागर , प्रवीन नागर , सुमित बंबावड़ आदि विशेष रूप शामिल रहे व्यक्तांऔ ने अपने विचार रखे
0 टिप्पणियाँ