-->

लापता छात्रा ने पिता को भेजा बंधक बनाए जाने का संदेश, परिवार मे मचा हड़कंप-

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 08,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी, प्रतापगढ़ :  जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव की एक छात्रा  दिनाँक अक्टूबर 06,2019 रविवार से लापता है। छात्रा किताब खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी । सोमवार की शाम तक जब वह घर नहीं वापस आई तो परिजनों ने उसकी तलाश की । लेकिन उसका अता- पता नहीं चल सका ।मंगलवार की भोर में छात्रा के मोबाइल से उसके पिता को संदेश आया कि एक कमरे में कुछ लोगों ने उसे बंद कर रखा है । बेटी के इस संदेश से परेशान पिता ने आसपुर देवसरा पुलिस को सूचना देकर अपहृत की गई बेटी को छुड़ाएं जाने की गुहार लगाई है। पिता की फरियाद पर पुलिस ने छात्रा का मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर उसकी तलाश में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ