-->

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साक्षरता शिविर में सिगल प्लास्टिक बंद करने की दिलाई शपथ ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति तहसील मोदीनगर के द्वारा   स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरादनगर जनपद ग़ाज़ियाबाद में साक्षरता शिविर का आयोजन किया रविवार को हुआ । फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर, 08,2019, संवाददाता राम अवध भगत ,गाजियाबाद  : शिविर की अध्यक्षता  प्रोफेसर जावेद राहत खान मध्यस्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की इस कार्यक्रम का संचालन शहजाद अली द्वारा किया गया।  शिविर में उपस्थित  कृष्ण पाल शर्मा ने तहसील मोदीनगर के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक किया। शिविर में उपस्थित महेश यादव नामित अधिवक्ता तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर के द्वारा निशुल्क वकील की सेवाएं एवं कानूनी सेवाएं के संबंध में बताया और शहजाद के द्वारा प्रधानमंत्री दिशा योजना के अंतर्गत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की जानकारी दी गई तथा पैरा लीगल स्कीम के बारे में जनता को जागरूक किया गया। प्रोफेसर जावेद राहत ने एडीआर सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य एवं उपलब्धियों के संबंध में जागरूक कराया। शिविर में उपस्थित एसएन शर्मा  भूत पूर्व  प्रबंधक सिंडिकेट बैंक ने  वितीय साक्षरता की जानकारी दी, तथा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से संचालित योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री दिशा, नेशनल पेंशन योजना आदि के संबंध में जनता को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पी एल वी नवीन  जोशी,  विद्यालय के प्रिंसिपल  मनोहर लाल  ने धन्यवाद  कहा।  शिविर में जन साधारण विशेष रूप से अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं ने तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा शिविर में उपस्थित सभी को सिंगल प्लास्टिक बंद करने की शपथ दिलाई गई। शिविर का समापन  राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ