-->

जय शंकर मैमोरीयल पब्लिक स्कूल में बालिका जागरूकता अभियान की शुरुआत

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 11,2019, संवाददाता मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर :  सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत ने अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर  महिला एवं बच्चियों के साथ बढ़ते अपराधो को देखते हुए स्कूली छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा के सुथ्याना स्थित जय शंकर मैमोरीयल पब्लिक स्कूल में बालिका जागरूकता अभियान की शुरुआत की । राष्ट्रीय स्तर की बाक्सर अमन निगम ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि बच्चियों के साथ लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओं को देखते हुए यह ज़रूरी हो गया है कि छात्राओं को जागरूक किया जाये साथ ही आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाये जिससे बच्चियां स्वयं अपनी रक्षा करने में सक्षम हो सके। इस अवसर पर  उन्होने मौजूद छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये । संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि संस्था अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्कूली छात्राओं को कानून की जानकारी के साथ- साथ आत्मरक्षा के गुर सिखायेगी । जागरूकता अभियान में महासचिव अनिल भाटी , स्कूल चेयरमैन नरेश वर्मा , देवेंद्र चन्दीला , सरिता वर्मा , अरविन्द यादव , प्रीति नागर , रश्मि सिंह , मुस्कान तथा स्कूली बच्चों ने भाग लिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ