-->

इंदिरापुरम पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा,चोरी की बाइक व लूट का मोबाइल फोन बरामदः दिनाँक 04-10-19 को समय करीब 07:15 बजे शाम थाना इंदिरापुरम,  फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 04, 2019, संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद : इंदिरापुरम पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। दो बाईक सवार युवकों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा नही रुके, भागने लगे तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया, पुलिस ने पीछा किया जिसमे  साई मंदिर से गौर ग्रीन जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश अनमोल पुत्र राकेश निवासी मंडोला थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया है जिसे गिरफ्तार कर उपचारके लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार बदमाश के  कब्जे से एक तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस के साथ व एक खोखा कारतूस, एक चोरी की बाईकस्प्लेण्डर बिना नंबर की थाना विजयनगर से चोरी, लूट का एमआई फौन दिनाँक एक जुलाई को वसुंधरा क्षेत्र से लूट बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाश का एक साथी मौका पाकर भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा चोर है जिस पर  दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में लूट चोरी स्नैचिंग गैंगस्टर आदि के करीब 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ