-->

हिंदू महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या, महासभा करेगी पूरे देश में आन्दोलन : स्वामी चक्रपाणि महाराज

अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी का गला रेत कर हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले है. इस घटना से लखनऊ का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. वहीं कमलेश तिवारी हत्यायोगी सरकार के नकामी का परिणाम है अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ मे बेरहमी से हत्या ,अपराधी जल्द किये जाये गिरफ्तार नही तो महासभा करेगी पूरे देश में आन्दोलन स्वामी चक्रपाणि महाराज-राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारत हिन्दू महासभा, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 18,2019, संवाददाता रामानन्द तिवारी, दिल्ली : कमलेश तिवारी हत्याकांड पर हिंदू महासभा पूरी तरह से भड़क गई है.
स्वामी चक्रपाणि ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कमलेश तिवारी पर गोली चलाना अराजक तत्वों को महंगा पड़ेगा. वही उन्होंने कहा है कि कमलेश तिवारी की हत्या योगी सरकार के नाकामी का परिणाम है. अगर अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किये गए तो महासभा पुरे देश में आंदोलन करेगी.
आपको बता दें कि लखनऊ के खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाशों ने मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे. उन्होंने हिंदू महासभा के पूर्व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी पर धारदार हथियार से हमला किया है. घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आननफानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ