फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 07,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी , प्रतापगढ़ : जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के डोमीपुर भुवालपुर गांव के पास से निकली सई नदी मे भुवालपुर निवासी घेर्राऊ उम्र 65 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद कल देर शाम घर से लापता हो गया था। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो नदी के समीप लापता हुए व्यक्ति का चप्पल वा लाठी देख सन्न रह गये। ग्रामीणों ने गायब वृद्ध के चप्पल व लाठी देख खबरा गए। शक के आधार पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना जेठवारा थाने के यशो विनोद कुमार यादव को दिए ,मौके पर पहुँचे थाना इंचार्ज ने फौरन गोताखोर को इलाहाबाद से बुलाने के लिए मैसेज किया ।लंबे इंतजार के बाद जब गोताखोर नही पहुँचा तो थाने के इस्पोर्ट मैन एसआई राजेश कुमार मिश्रा उसे ढूंढने के लिए खुद ही नदी में छलांग लगा दिए। नदी में कूदे दरोगा जी की काफी मशक्कत के बाद भी गायब वृद्ध का कही अता पता नही चल सका। काफी देर बाद मानधाता थाने पर ट्रेनिग सुदा होमगार्ड संतलाल भी नदी में वृद्ध को ढूढने के लिए उतरा लेकिन वह भी असफल रहा।सूचना पर पहुँचे ग्रामीणों व तहसीलदार लालगंज ने दरोगा के इस साहसिक कदम की सराहना करते नजर आए। वृद्ध के दो बेटे है जो घर पर रह कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे है उनका कहना था कल शाम की घर से यह कह कर निकले थे कि खाना निकालिये अभी आ रहा हूं काफी देर बाद जब वह घर वापस नही आये तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए।देर शाम जब वह ग्रामीणों संग सई नदी की किनारे गए तो वहाँ पर उनकी लाठी व चप्पल देख दंग रह गए।।फिलहाल देर शाम तक गायब वृद्ध की लाश नही मिली थी।इस संदर्भ में थाना इंचार्ज विनोद कुमार यादव ने बताया कि अभी भी घर से गायब वृद्ध को ढूढने का प्रयास जारी है।परिजनों की माने तो वह घर से किसी बात को लेकर नाराज नही था वह स्वयं ही घर से थोड़ी देर बाद वापस आने की बात कह कर निकला था। जांच बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ