विजयनगर थाना क्षेत्र की गौशाला चौकी पर उपनिरीक्षक पद पर तैनात शेषम सिंह ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 05,2019,संवाददाता सुनील गौतम, गाजियाबाद : जानकारी के अनुसार बॉबी नामक युवक का वीवो कम्पनी का मोबाइल जिसकी कीमत 40,000 हजार थी,मार्किट जाते समय चाँदमारी के झुग्गी झोपड़ी इलाके में गिर गया था,जो क्षेत्र में गस्त के दौरान उपनिरीक्षक शेषम सिंह को मिल गया था,मोबाइल पर फोन आता देख शेषम सिंह ने युवक से बात की ओर उसे चौकी बुलाकर फोन सुपुर्द कर दिया,युवक ने फोन मिलने पर चौकी इंचार्ज शेषम सिंह और उनकी टीम को धन्यवाद कहकर पुलिसिंग की जमकर सराहना की।
0 टिप्पणियाँ