-->

गैस आपूर्तति के लिए आवेदन करने वालों को कनेक्शन १५ दिन में मिलेगा !

ग़ाज़ियाबाद कलेक्ट्रेट के सभागार में डॉक्टर भरेलाल, अध्यक्ष ई.पी.सी.ए. द्वारा जनपद में आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने व क्रत कार्यवाही की समीक्षा के लिए बैठक। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 05,2019, संवाददाता राम अवध भगत ,गाजियाबाद : बैठक में ज़िलाधिकारी, उपाध्यक्ष, जी.दी.ए, नगर आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर ज़िलाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त उध्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे। 
बैठक में भूरे लाल जी ने आगामी सत्र में यह सुनिशचित करने के निर्देश दिए की सड़कों पर धूल, टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक व अन्य कूड़े को जलाने पर रोक व उद्योगो में अनुन्य इंधन का ही प्रयोग किए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। 
साथ ही उन्होंने यह भी निश्चित करने के आदेश दिए हैं की दिली एन.सी.आर. क्षेत्र में प्रदेश द्वारा सी.एन.जी. बस ज़्यादा से ज़्यादा चलायी जायें। 
जनपद में गैस वितृत करने वाली एजेन्सी आइ.जी.एल को भी भूरे लाल ने निर्देश दिए हैं की जिन उध्यमियों द्वारा गैस आपूर्तति के लिए आवेदन किया है उन्हें कनेक्शन १५ दिन में देना निश्चित किया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ