-->

गढ़मुक्तेश्वर विधायक मदन चौहान व अतुल प्रधान ने डीएम व एसएसपी हापुड़ से कि मुलाकात

गढ़मुक्तेश्वर विधायक मदन चौहान व पूर्व छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान के द्वारा स्वर्गीय प्रदीप तोमर प्रकरण के संबंध में डीएम  व एसएसपी हापुड़ से मुलाकात की गई और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 17,2019, संवाददाता, मनोज तोमर : स्वर्गीय प्रदीप तोमर लाखन गांलद के परिवार को लेकर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक गढ़मुक्तेश्वर मदन चौहान व अतुल प्रधान के द्वारा डीएम एसएसपी हापुड़ से मुलाकात की गई और दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की गुहार लगाई गई इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष हापुड़ सुबोध नागर पूर्व छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान पूर्व जिला उपाध्यक्ष गौतम बुध नगर सुधीर तोमर पूर्व राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड संजय राणा शामली मनोज तोमर अनवरपुर रणधीर तोमर प्रधान ढोल पुर ठाकुर नागेंद्र सिंह तोमर पूर्व प्रत्याशी धौलाना विधानसभा रविंद्र प्रधान पिछड़ा वर्ग पूर्व प्रदेश सचिव आदि लाखन गांलद गाँव के लोग मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ