-->

दुजाना के माँ दादी सत्ती मन्दिर पर 17 वां विशाल जागरण का आयोजन

नवरात्रि के पवित्र समय मे दुजाना के माँ दादी सत्ती मन्दिर प्रांगण में 17 वे विशाल जागरण का आयोजन दादी सत्ती युवा सुधार समिति की तरफ से किया गया जिसमें सैकड़ों ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 05,2018, संवाददाता मनोज तोमर, दादरी
    जागरण का आरंभ माँ शेरे वाले की प्रतिमा के सम्मुख अतुल प्रधान के द्वारा समस्त समिति सदस्यों व ग्रामवासियों की उपस्थिति मे ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद गायक मंडली गौतम भाटी,निशा भाटी,नानकचन्द शर्मा,जितेन्द्र नागर ने अपने साथियों के साथ अपने भजनों से प्रांगण के माहौल को भक्तिमय कर दिया। *गायिका सुरभि ने अपने एक भजन के माध्यम से माँ दादी सत्ती (रामकौर) के सारे इतिहास को काव्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसे सभी श्रोताओं ने पसंद किया।
     पंजाब से आये कलाकार संदीप गुर्जर ने भी अपने गीतों के सभी के समक्ष रखा व पंजाबी मे भी कुछ भजन दादी सत्ती के लिए गाये। प्रधान रणपाल नागर के आग्रह पर हस्तिनापुर से आये कलाकार हरेन्द्र नागर जो यू-ट्यूब के सेलिब्रिटी है उन्होंने भी ग्रामवासियों के विशेष अनुरोध पर अपना प्रसिद्व गीत सुन्दर गुर्जर दुजाना को पेश किया जिसे काफी पसंद किया गया।
     मन्दिर समिति ने कार्यक्रम मे आये सभी अतिथिगणों को मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया। तदुपरान्त सुबह 4 बजे माँ की आरती के साथ जागरण का समापन हुआ । जागरण में  मुख्य रूप से स्थानीय सांसद महेश शर्मा  शर्मा,दादरी विधायक तेजपाल नागर,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,वरिष्ठ समाजवादी नेता अतुल प्रधान,दादरी चैयरमैन गीता पंडित की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मा० भूपेन्द्र नागर ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ