गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार पाँच चोरी की मोटर साईकल व एक स्कूटी बरामद एंव कई घटनाओ का खुलासा, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 06,2019 ,संवाददाता मोहित खरवार,नोएडा : जनपद में आवासीय सैक्टर एंव व्यवसायिक क्षेत्र में घटित हो रही वाहन चोरी की घटनाओ को चुनौती के रुप लेते हुए , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया। अक्टूबर, 05,2019 की रात्रि मुखबिर की सूचना पर एफएनजी रोड टी स्थान सब्जी मण्डी छिजारसी पर चैकिंग के दौरान वरुण पवार अपनी टीम के साथ सैक्टर 63 की ओर से आने वाली दो मोटर साइकिलो को चेक करने का प्रयास किया गया तो दोनो वाहनो पर सवार अपने – अपने वाहनो को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस वालो ने एक बारगी दबिश देकर घेर कर आवश्क बल प्रयोग कर दोनों मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों को पकड लिया तथा इनका एक साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया ।
योगेश उर्फ लाला पुत्र जगत सिंह सैनी
और किशनपाल पुत्र जगवीर एवं सोनू निवासी छपरोली मौके से फरार हो गया ।
0 टिप्पणियाँ