-->

डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस ग्रुप व लोकल क्राइसिस ग्रुप की समीक्षा बैठक बुलाई गई

 फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 17,2019, संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद : अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में गाजियाबाद जिले में स्थापित अति खतरनाक कारखानों से जनित संभावित दुर्घटनाओं से निपटने तथा उसके प्रभाव को सीमित व नियंत्रित करने के लिए बने ऑफ साइट इमरजेंसी प्लान के रिहर्सल किए जाने के लिए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस ग्रुप व लोकल क्राइसिस ग्रुप की समीक्षा बैठक बुलाई गई । बैठक में जिला प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण विभागों  संगठनों यथा लॉ एंड ऑर्डर, रेस्क्यू, अग्निशमन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परिवहन विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। बैठक में जिले में स्थापित अति खतरनाक कारखानों से संभावित दुर्घटनाओं के बारे में सहायक निर्देशक कारखाना गाजियाबाद गोपाल दत्त पांडे ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आपदा नियंत्रण से निपटने हेतु बनाई गई कोऑर्डिनेशन कमेटियों को तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी समन्वय समितियों के अध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना तथा विभाग में उपलब्ध संसाधनों विभाग के अतिरिक्त अन्य स्रोतों से प्राप्त किए जा सकने वाले संसाधनों, संपर्क व्यक्तियों के मोबाइल नंबर सहित तैयार कर निश्चित रूप से आगामी 5 नवंबर तक कार्यालय सहायक निदेशक कारखाना को उपलब्ध कराएं, जिसके उपरांत ऑफसाइट इमरजेंसी प्लान के रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। बैठक में गाजियाबाद जिले के ऑफ साइट इमरजेंसी प्लान के रिहर्सल हेतु जिलाधिकारी द्वारा मेसर्स इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, एल0पी0जी0 बॉटलिंग प्लांट लोनी में आगामी नवंबर 11 को प्रातः 11:00 बजे संभावित रिहर्सल के आयोजन की अनुमति दी गयी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ