-->

दिल्ली-एनसीआर में लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल व अवैध असलहा बरामद, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 09,2019, संवाददाता सुनील गौतम, गाजियाबाद : थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा दिनाँक अक्टूबर  08,2019 को दौराने चैकिंग समय करीब 10:30 बजे मोरटा गांव जंगल तिराहा से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश आशु उर्फ आस मौहम्मद उर्फ अकरम पुत्र इस्लामुद्दिन निवासी गुराना रोड थाना बड़ौत जनपद बागपत गोली लगने से घायल हो गया है व दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसके कब्जे एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरा है जिसपर दिल्ली-एनसीआर में लूट चोरी के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ