फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 05,2019, संवाददाता मनोज तोमर : रामलीला मंचन के इतर, अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आज धरोहर परिवार की ओर से रामलीला के मंच से पर्यावरण पर प्लास्टिक का बढ़ता खतरा और धरती के लिये जरूरी वनों का गहना का संदेश दिया गया, और इस संदेश को गीत-नृत्य के माध्यम से उपस्थित लोगों तक पहुचाने का काम किया ,रामलीला के माध्यम से बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण की जागरूकता फैलाई अपितु उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर भी किया..धरोहर रामलीला महोत्सव-2019 के 7 वें दिवस में आज सीता हरण का महत्वपूर्ण मंचन किया गया, रावण के पात्र गोपाल घुगत्याल और सीता के पात्र निशा ने अपने भावपूर्ण अभिनय से लोगों को तालिया बजाने को मजबूर किया, स्वर्ण हिरन के छौटे से पात्र में बेबी अनन्या बवाड़ी ने अपने निश्चल अभिनय से उपस्थित भक्तों को अचंभित किया... सीता हरण के पश्चात राम विलाप के दृश्य में राम के पात्र उत्तम बिष्ट ने लोगों के आँखों में आँसू ला दिया..आज की लीला में अहम पात्र हनुमान जी का अवतरण हुआ, हनुमान जी के माध्यम से राम-सुग्रीव मैत्री और बाली वध तक की लीला का आज मंचन किया गया...जिसमे हनुमान के पात्र श्री चंदन मेहरा व खर-दूषन,वाली -सुग्रीव के पात्र जुड़ुआ भाई राजेश जोशी -कमल जोशी ने बहुत सुंदर अभिनय किया ।आज धरोहर मंच में गाजियाबाद की प्रथम नागरिक माननीय महापौर महोदया आशा शर्मा, संजय शर्मा दरमोडा.अधिवक्ता दिल्ली उच्चतम न्यायालय.नई पहल नई सोच की टीम संजय चौहान व नव चेतना समिति की पूरी टीम व यूके समिति की पूरी टीम व उत्तराखंड की आवाज के वरिष्ठ सम्पदात यस पाल रावत जी विशेष अतिथि रहें...रामलीला मंचन के बाद रोज की तरह धरोहर सदस्यों ने लीला स्थल से गंदगी को साफ़ किया, पेड़ो को पुनः व्यवस्थित किया, प्लास्टिक पन्नियों को अलग से एकत्रित कर उसे कूड़ेदान में अलग से डाला गया....उसके पश्चात ही सभी सदस्य अपने घरों को गये। धरोहर रामलीला मंचन में संस्था के सचिव बॉबी रावत,हरीश वेनवाल, श्याम सिंह बिष्ट , कमल जोशी,जगत सिंह ,रविन्द्र विष्ट,हरेन्द्र चौहान,अनिल रतूड़ी,वीरेन्द्र जुयाल,लता बावड़ी,लक्ष्मी रावत, शोभा रावत,हेमा बिष्ट,कमल पटवाल,वरिष्ट सलाहकार श्री राजेन्द्र रावत,दिनेश बिष्ट,राजेन्द्र बिष्ट,आनंद पाण्डेय, जगत सिंहबिष्ट मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ