विजय दशमी के पावन पर्व में..असत्य पर सत्य अंधेरे पर उजाले अज्ञानता पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है , फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 08,2010, संवाददाता मनोज तोमर : धरोहर रामलीला महोत्सव-2019 के समापन में रामलीला में रावण के भाई पाताल लोक के राजा द्वारा धौखे से राम-लक्ष्मण को हरण करके बलि के लिये पाताल लोक ले जाना, हनुमान द्वारा समय पर पहुँच कर राम-लक्ष्मण को सहायता करना व अहिरावण का वध करना.. व राम-लक्ष्मण को सकुशल वापिस लाते है.तद्पश्चात अंतिम युद्ध में राम-रावण का अंतिम महासंग्राम, विभीषण के निर्देश पर रावण का वध , विभीषण को लंका का राजा बना राजतिलक, सीता की अग्नि परीक्षा.. हनुमानजी को सूचना देने के लिये अयोध्या भेजना और अंत मे पुनः राम-भरत मिलन के पश्चात, राम राज्याभिषेक और प्रसाद वितरण के साथ आज की लीला का समापन हुआ.अंत मे उस सन्देश के साथ की, रावण की अच्छी बातें अपनाओं, जैसे रावण की विद्वत्ता, नसीहत को अपनाओं ... फ़िर रावण के पुतले का दहन करें, सिर्फ़ बाहरी रावण को नही, अपने अंदर के रावण को भी मारे.. यदि रावण का पुतला जला रहे है तो पहले अज्ञानता , आंतकवाद, अहंकार, आदि का पुतला जलायें, और सत्य की, ज्ञान की, निर्भयता की ओर सुखमय जीवन की राह पर चलें.. के सन्देश के साथ धरोहर रामलीला महोत्सव-2019 का समापन किया गया.आज के मुख्य अतिथि मेजर गौरव चौहान ,
मनोज आनन्द उफ्लेक्स लिमिटेड नोएडा व पार्षद मिना भंडारी तथा अनुकम्पा आरडब्लूए , अभय खण्ड चार से अध्यक्ष चंदन गुसाईं संदीप रावत सहित धरोहर के महासचिव लक्ष्मण बोहरा, सयोजक, मोहन सिंह नेगी,मीडिया प्रभारी शिवराज रावत रामलीला अध्यक्ष रतन सिंह बोरा, रामलीला महासचिव तपोधन जोशी संस्कृति अध्य्क्ष लता वबाड़ी, कुन्दन सिंह रावत,कोषाध्यक्ष श्याम सिंह बिष्ट,त्रिभुवन जोशी, चन्दन पटवाल,कैप्टन हरीश कराकोटी , शोभा रावत ,हेमा बिष्ट,मोहन नायक, हरीश बिष्ट, लक्ष्मी रावत, संगीत बिष्ट, समस्त सदस्य रहें एवम आज समस्त धरोहर परिवार भी पूरे बन्धु-बांधवों सहित दशहरे महोत्सव-2019 में उपस्थित रहै.
0 टिप्पणियाँ