चित्रगुप्त कायस्थ समिति का चतुर्थ कायस्थ युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित 

2019-20 की प्रबंधकरिणी का हुआ चुनाव व
वैवाहिक परिचय व वरिष्ठ नागरिक, प्रतिभा सम्मान पर आधारित श्री चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति का वार्षिकोत्सव सम्पन्न, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 20,2019,संवाददाता राम अवध भगत, गाजियाबाद  :
श्री चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति (रजि) प्रताप विहार - गाजियाबाद का वार्षिक सम्मेलन एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन धूमधाम से मीनामल धर्मशाला सम्पन्न किया गया। कायस्थ युवक युवती वैवाहिक परिचय, वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व कायस्थ प्रतिभाओ की रंगारग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुए इस एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में संस्था के  प्रबंधकारिणी का भी गठन  किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन रेवेन्यू एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव रहे। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से और आगन्तुक अतिथियों का स्वागत से किया गया।जहाँ एक तरफ  कायस्थ  प्रतिभाओ ने नृत्य गायन प्रस्तुति से अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया वही दूसरी तरफ कायस्थ प्रतिभाओ ने अपनी सुरमयी प्रतिभा प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया।हर प्रस्तुति पर सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा।इस बीच संस्था की इस सत्र की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।जिसने अध्यक्ष के तौर पर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर गौरव श्रीवास्तव, महसचिव के रूप में सी के श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव पद पर जय प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक सचिव पद पर विमल बहादुर सिन्हा, संगठन सचिव पर दिनेश कुमार श्रीवास्तव, कपिल सक्सेना, वित्त सचिव पद पर अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, महिला प्रमुख के रूप में रागिनी रंजन, सहमहिला प्रमुख अनीता सक्सेना, सलाहकार पद पर वीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, ऑडिटर पर सुधीर खरे व दो सदस्य अमित कुमार लाभ, विनीता श्रीवास्तव को निर्विरोध  सर्व सम्मति से चयन किया।जिसपर मौजूद लोगों ने तालियों से स्वागत कर बधाई भी दी।हर वर्ष की भांति कायस्थ समिति ने समाज मे विवाह योग्य युवक युवतियों के सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए वैवाहिक युवक युवती के परिचय का वार्षिक कार्यक्रम आयोजन किया जिसमे युवक युवतियों व उनके परिजनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।परिचय के लिए लगभग 75 युवक युवतियों ने पंजीकरण करवाया था जिसमे 25 रिश्तों के लिए युवक युवतियों व उनके परिजनों ने सहमति प्रदान की। इस वार्षिक सम्मेलन में वरिष्ठजनों व कायस्थ समाज की प्रतिभाओ को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।वरिष्ठजनों में राकेश कुमार सक्सेना, कृष्ण श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, चंपा देवी आदिको वरिष्ठ नागरिक सम्मान से विभूषित किया गया। कायस्थ कुल मे जनमे  स्वतंत्र पत्रकारिता से जुड़े व लेखन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे  पत्रकार  अनिल कुमार श्रीवास्तव  को इस वर्ष के "स्वतन्त्र पत्रकार चित्रांश सम्मान" से विभूषित कर आयोजको द्वारा अंग वस्त्र, पट्टिका, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।सुनील सक्सेना रेडियो टीवी आर्टिस्ट एवं सिंगर ग्रुप के लोगों ने भी अपने मधुर गीतो से मंत्रमुग्ध कर लोगों में समा बांध दिया  वही सोनिका श्रीवास्तव ग्रुप के  बच्चों ने भी नृत्य गीत प्रस्तुत कर लोगों के बीच समा बाँधा। 
कायस्थ समाज की प्रतिभाओ में कक्षा सात के सूरज श्रीवास्तव को 2100 रुपयेे, कक्षा पांच के अनमोल श्रीवास्तव को 1100 रुपये छात्रवृत्ति दी गयी।इस वर्ष हाईस्कूल में 91 फीसदी अंक अर्जित करने वाले आर्यन श्रीवास्तव को मेधावी छात्र के सम्मान से सम्मानित कर 1100 रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया।सम्मेलन में आये अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने सम्बोधन में संस्था अध्यक्ष वी पी श्रीवास्तव ने संस्था के उद्द्देश्यों व उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला व सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग के लिए राष्ट्रीय कायस्थ विचार फाउंडेशन को साधुवाद दीया।इस अवसर पर विशिष्ट तौर पर इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा, नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अशोक श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, के एम श्रीवास्तव, एम एस सक्सेना आदि लोगो ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजको का उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम में संजय श्रीवास्तव नाटी, अलका श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, जय प्रकाश श्रीवास्तव,  रोहित श्रीवास्तव, के सी श्रीवास्तव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments