फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 08,2019, संवाददाता सुनील गौतम ,गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशो के अनुपालन में थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह के नेतृत्व में उ0 नि शेषम सिंह ने मय टीम के साथ चेकिंग के दौरान माधव पुरा शौचालय के समीप से संदिग्ध परिस्तिथियों में महेंद्र पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम मानिकपुर तहसील छिबरामऊ जिला फरुखाबाद हाल पता माधव पुरा को रोका,पुलिस को देख युवक सहम गया ओर इधर उधर देखने लगा,,शक होने युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 2.3 कि.ग्राम नशीला डोडा पाउडर बरामद हुआ,,पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि डोडा पाउडर वो आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था ओर लंबे समय से नशे के इस कारोबार में लिप्त था,पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर अभियुक्त महेंद्र को जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ