फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 08,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में महानवमी के अवसर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ले रहे एक युवक को गोली मार दी गयी। इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामला हथिगवां थाना क्षेत्र के चैनी का पुरवा पुरनेमऊ गांव का है। जानकारी के मुताबिक गांव में महानवमी के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में गांव के महाबली का पुत्र तुलसीराम भी शामिल होने गया था। जैसे ही तुलसीराम प्रसाद ले रहा था किसी ने उस पर निशाना साधकर गोली मार दी। गोली उसके सिर में जा लगी और वह वहीं गिर पड़ा। फायरिंग होते ही भंडारे में भगदड़ मच गयी। लोगों ने फौरन तुलसीराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ