-->

भारत रतन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेवा समिति द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ

भारत रतन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेवा समिति जनकपुरी साहिबाबाद खजूर पार्क में हर साल कि ही भाती इस वर्ष भी दुर्गा पूजा बड़े धूम धाम से मनाया गया। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 08,2019, संवाददाता अजीत रावत, गाजियाबाद : साहिबाबाद हर वर्ष रामलीला का कार्यक्रम होता है, और हजारो दर्शक रामलीला का आनंद लेते है परंतु इस वर्ष हमने नन्हें नन्हें बच्चों का कई प्रकार का कार्यक्रम आयोजीत किया। जिसमे सभी बच्चों का मनोबल और आशीर्वाद यहा उपस्थित हजारो लोगो द्वारा दिया गया। और समिति के तरफ से बच्चों को कई प्रकर के पुरस्करो से नवाजा गया। ओर सभी छोटे छोटे बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया जिसमे हमारे पत्रकार बंधु , हमारे क्षेत्र के माननीय विधायक  सुनील शर्मा  और अनेक बड़े नेता गन, ने माता के दर पर अपनी अपनी हाजरी दी और बच्चों का मनोबल बढ़ाया सभी का देश रतन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेवा समिति की तरफ से सभी दर्शकों का धन्यवाद किया गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ