-->

अवैध पटाखा छापेमारी मे एक करोड कीमत के पटाखे बरामद

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के सख्त निर्देश के बाद आज लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी की  बड़ी कार्रवाई। अवैध पटाखा बनाने वालों के घर पर छापेमारी कर लगभग 1 करोड के कीमत के पटाखे  बरामद। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 09,2019,संवाददाता राम अवध भगत, ग़ाज़ियाबाद : लोनी क्षेत्र के फारुख नगर गॉव के घरों में अवैध पटाखे बनाते हुए 
स्थानीय लोग कर रहे थे एसडीएम को शिकायत मिली , मौके पर एसडीएम प्रशांत तिवारी व पुलिस प्रशासन ने जाकर की छापेमारी ।
छापेमारी के दौरान लगभग 12 से 14 घरों से अवैध पटाखे और जिस से ये लोग बारूद बनाते थे वो समान भी बरामद किया है ।छापेमारी के दौरान लोनी सीओ ,लोनी इंस्पेक्टर और प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर रहै।
छापेमारी के दौरान पुलिस प्रशासन ने देखा कि यहां के लोगों ने अपने बेड के नीचे फ्रिज के अंदर और दीवान पलंग के अंदर भी अवैध पटाखे बनाकर रखे हुए थे लेकिन तेजतर्रार एसडीएम प्रशांत तिवारी और की नजर से यह लोग बच ना पाए पुलिस और प्रशासन की नजर से यह लोग बच ना पाए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ