जिला में सभी अधिकारियों की 30 नवंबर तक छुट्टियां की गई निरस्त । गोतमबुद्धनगर जिलाधिकारी बी एन सिंह ने दिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश ,फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 17,2019, संवाददाता मोहित खरवार, नोएडा :
आगामी 30 नवंबर तक त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए फील्ड के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गयी है समस्त अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर पहले की तरह अपने दफ्तर में रहेंगे उपस्थित डीएम बीएन सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए शासन के निर्देशों के अनुपालन में आगामी 30 नवंबर तक फील्ड में काम करने वाले समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए 30 नवंबर तक अत्यधिक अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर फील्ड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। अतः फील्ड के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण अपने अपने मुख्यालय पर अपने समय पर उपस्थित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ