-->

आर०डब्ल्यू०ए को जल्द मिलेगी मान्यता !

आर०डब्ल्यू०ऐज की मान्यता की फ़ाइल पहूँची अंतिम चरण में, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 04,2019,संवाददाता मनोज तोमर, ग्रेटर नोएडा : प्राधिकरण व फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज के मध्य एक बैठक का आयोजन आर०डब्ल्यू०ए की मान्यता को लेकर किया गया, जिसमें आर०डब्ल्यू०ए  को मान्यता देने के लिए जो प्राधिकरण द्वारा उपविधि तैयार की गई थी उस पर चर्चा की गई जिस पर फेडरेशन ने बिंदुवार अपनी सहमति व आपत्ति दर्ज कराई समस्त बातों को सुनने के बाद अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद  ने कहा कि आर०डब्ल्यू०ए की मान्यता को लेकर यह बैठक अंतिम बैठक है इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मान्यता को अंतिम रुप दिया दिया जाएगा जिससे शहर में अधिकारों के साथ आर०डब्ल्यू०ए का गठन हो सके अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस माह के अंत तक आर०डब्ल्यू०ए को मान्यता देने की बात कही इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ,महासचिव दीपक भाटी एडवोकेट  आलोक नागर कैलाश भाटी  दीपक भाटी ईटा राजेश भाटी  स्वर्ण नगरी  हरिष्याम ठाकुर  बलराज हूण हरीश कसाना मनोज नागर  कर्मवीर फौजी  दिनेश एडवोकेट आजाद अधाना, विनोद फौजी  मनिंदर आर्य  उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ