फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 09,2019, संवाददाता सुनील गौतम, गाजियाबाद : मोदीनगर
आईएएस सोम्या पांडे ने बुधवार की शाम मोदीनगर का चार्ज संभाल लिया। सोम्या ने चार्ज संभालने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का निराकरण करना है वह वर्ष 2017 बैच की आईएएस है वह अपने बैच की टॉपर है उनका बैच में चौथा नंबर था। उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से इलाहाबाद की निवासी है उन्होंने इलाहाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया था उनकी मम्मी इलाहाबाद में डॉक्टर है व उनके पति भी आईएएस है व हाल में उनकी पोस्टिंग सीडीओ मथुरा के रूप में है। सोम्या पांडे का तत्कालीन एसडीएम डी.पी सिंह ने तहसील में आने पर उनका स्वागत किया व रात्री में ही एसडीएम सोम्या पांडे ने तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की व मोदीनगर तहसील क्षेत्र की मुख्य समस्याओं के विषय में जानकारी ली। वही एसडीएम डी.पी सिंह का ट्रांसफर एससीएम के रूप में गाजियाबाद मे हुआ है।
0 टिप्पणियाँ