-->

21 पेटी अबैध देशी शराब बरामद ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 05,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी ,संवाददाता , प्रतापगढ :  बाबागंज - सग्राम गढ थाना क्षेत्र के बाबागंज बाजार के देशी शराब के ठेका पर शनिवार को आबकारी स्पेक्टर शंकर लाल ने छापेमारी किया लजठेके पर कागजात के अनुसार कोई अनिमियता नहीं मिली लेकिन ठेका के बगल एक कमरे का ताला तुड़वाने पर कमरे से 21 पेटी देशी शराब मिली । सभी पेटियों व ठेके मे रखी शराब को आबकारी अधिकारी अपनी गाड़ी मे रखवा कर अपने साथ ले गये 
सग्राम गढ पुलिस एश आई सत्रुघन वर्मा ,आबकारी सिपाही बिनय कृष्ण दुबेदी ने शराब ने ठेका मे ताला बंद कराकर सेल्स मैन को भी साथ ले गये आबकारी से जानकारी लेने पर बताया कि पुलिस कप्तान के आदेशानुसार देशी अबैध  शराब ले जाई ज रही है  जाचोपरांत पता चलेगा कि शराब असली है कि नकली है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ