-->

1632 पव्वा विदेशी शराब बरामद !

जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद अजय शंकर पांडे के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहा है अभियान, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 04,2019 ,संवाददाता आकाश ठाकुर, गाजियाबाद : आबकारी टीम  सेक्टर-1 व   क्षेत्र-2  मोदीनगर व पुलिस बल  थाना मसूरी  की संयुक्त कार्यवाही में फिएट लीनिया कार फर्जी नंबर प्लेट को 1632  पव्वा विदेशी  शराब कुल  293.76 बल्क लीटर  क्रेजी रोमियो फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश का परिवहन पकड़ा गया । मौके से एक बदमाश नितिन को गिरफ्तार किया गया। थाना मसूरी में उ प्र आबकारी अधिनियम 1910  व भारतीय दंड संहिता की धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ