-->

15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का चौदहवां दिन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 05,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी,  प्रतापगढ : रानीगंज,15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत ट्रेनर मीतेन्द्र कुमार आर्या द्वारा जूडो कराटे का प्रशिक्षण चौदहवाँ दिन की ट्रेनिंग बीआरसी गौरा  में सम्पन्न हुई जिसमें विकास खण्ड गौरा , शिवगढ़ में कार्यरत स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के पुरुष एवं महिला अनुदेशक एवं व्यायाम शिक्षक समय से प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर प्रतिभाग किये एवं जूडों कराटे के अंतर्गत व्यायाम करके अपनी आत्मरक्षा के गुर सीखे जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौडेरा प्रथम में कार्यरत अनुदेशक महेंद्र पाल अनुपस्थित रहे अन्य सभी अनुदेशक एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित होकर ट्रेनिग किये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ