-->

यूनिसेफ मैक्सिकों एवं यूनिसेफ उ0प्र0 की संयुक्त टीम द्वारा आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र का निरीक्षण किया

रिपोर्टर राम अवध भगत , गाजियाबाद -: निरीक्षण के दौरान जनपद में सभी बाल हितकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। दिनांक 9 सितम्बर 2019 को यूनिसेफ की टीम के साथ मैक्सिको यूनिसेफ की प्रतिनिधि  एड्रियाना कॉरमोना एवं  लॉउडेस रोसस चीफ ऑफ फील्ड आफफिसेज एवं  उर्वशी चन्द्रा , प्रतिनिधि यूनिसेफ उ०प्र० , के द्वारा एम०एम०जी० महिला चिकित्सालय गाजियाबाद में संचालित वन स्टॉप सेंटर / आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र का निरीक्षण किया गया ।


 निरीक्षण के दौरान जनपद में सभी बाल हितकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक में  मलिक सेंटर मैनेजर द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि सेंटर में एसिड अटैक , घरेल हिंसा , छेड छाड , बाल विवाह यौन अपराध की पीडिताओं तथा महिलाओं की अन्य समस्यों का एक छत के नीचे समाधान किया जाता है एवं उन्हें आवश्यकतानुसार कानूनी सहायता , मैडिकल ऐड एवं काउंसलिंग के साथ ही अल्पावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है । जिला प्रोबेशन अधिकारी  विकास चन्द्र ने बाल विवाह अधिनियम , किशोर न्याय अधिनियम , जिला , ब्लाक एवं ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण इकाईयों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जनपद में बाल संरक्षण , बाल श्रम , बाल विवाह , परिवार से विछड़े बच्चों के सम्बन्ध में किये जा रहे सराहनीय कार्यों की जानकरी दी ।यूनिसेफ मैक्सिकों एवं यूनिसेफ उ0प्र0 की संयुक्त टीम द्वारा केन्द्र के निरीक्षण के उपरान्त वन स्टॉप सेंटर एवं उसके कर्मचारियों द्वारा महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण में की जा रही त्वरित कार्यवाही की प्रसंशा करते हुये वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली एवं जनपद में बाल  संरक्षण से सम्बन्धित चलाये जा रहे कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन की सराहना की गई ।


  धर्मेन्द्र चौहान , पुलिस उपाधीक्षक ,गुरूमुख लाम्बा मण्डलीय सलाहाकर यूनिसेफ ,  विशाल रंजन प्रतिनिधि नया सवेरा ,  लोकेन्द्र सिंह , विधि सह परिवीक्षा अधिकारी ,  वन्दना मित्तल , सदस्या बाल कल्याण समिति गाजियाबाद ,  संजय कुमार , प्रतिनिधि चाइल्ड लाईन गाजियाबाद के साथ ही जनपद में संचालित बाल गृहों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ