सेंटर फॉर एनवायरमेंटल हेल्थ एवं पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान वर्ल्ड क्लाइमेट स्ट्राइक जो कि आज से विश्व स्तर पर शुरुवात हुई है। फ्यूचर लाइन टाईम्स, रिपोर्टर आकाश ठाकुर , दिनांक 21 सितम्बर 2019,गाजियाबाद:- इस अभियान के क्लाइमेट एक्शन इंडिया इवेंट में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के डॉक्टर एवं स्टाफ ने पर्यावरण को बचाने की शपथ लेकर इस अभियान में शामिल हुवे और विश्व पर्यावरण एवं बदलती हुई जलवायु परिवर्तन से हो रहे जनजीवन पर प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई।
अगर गाजियाबाद की बात की जाए तो गाजियाबाद भारत देश का ऐसा शहर जहां पर वह प्रदूषण के मामले पर अव्वल आता रहता है जिसके चलते गाजियाबाद के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। डॉक्टरों का तो यहां तक कहना है कि अगर प्रदूषण ज्यादा बढ़ता है तो उससे इंसान के दिमाग पर भी असर पड़ता है और उसे मानसिक बीमारियां भी हो जाती हैं।
आज गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल के स्टाफ ने शपथ लेते हुए गाजियाबाद को स्वच्छ रखने का इरादा बनाया है और साथ ही गाजियाबाद के लोगों को जागरूक करने का जिम्मा भी उठाया है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ पीएन अरोड़ा एम डी ,डॉ उपासना अरोड़ा हॉस्पिटल डायरेक्टर ,डॉ राहुल शुक्ला शपथ लेने वाला स्टाप रहा, हम बदलेंगे राष्ट्र बदलेगा की सोच के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ
0 टिप्पणियाँ