रिपोर्टर राम अवध भगत , गाजियाबाद : दिनांक- 2 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 " विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान " तृतीय चरण का शुभारम्भ कृष्णा इन्जीनियरिंग कालिज मोहननगर गाजियाबाद के आडिटोरियम हाल से किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , श्री अतुल गर्ग जी , मा०विधायक , राज्यमंत्री , उ0प्र0 , सरकार , विशिष्ट अतिथि श्री सुनील शर्मा जी , मा० विधायक साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र , गाजियाबाद , कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी जी , अध्यक्ष , आर0डब्लू0ए0 फेडरेशन , गाजियाबाद , श्री संजय कुमार गुप्ता , को - ओर्डिनेटर , एन0वी0बी0डी0सी0पी0 , भारत सरकार , मास्टर बी0सी0 सिंह , प्रतिनिधि ट्रास हिण्डन आर0डब्लू0ए0 वेलफेयर इसोसिऐशन के साथ - साथ लगभग 50 पार्षद एवं लगभग 250 चिकित्साधिकारी , पैरामैडिकल स्टाफ , ए0एन0एम0 , आशा इत्यादि सम्मिलित रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे इसमें मुख्य अतिथि महोदय ने संचारी रोग के रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के बार में लोगो को अवगत कराया भारत सरकार के प्रतिनिधि ने भारत सरकार की तरफ से संचारी रोगो के रोकथाम हेतु दिये जाने वाले तकनीकि सहायता के बारे में सम्बोधित किया कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी एवं मास्टर वी0सी0 सिंह ने आर0डब्लू0ए0 की तरफ से किये जा रहे प्रयासो के बारे में सम्बोधित किया जिला मलेरिया अधिकारी श्री जी0के0 मिश्रा ने उ0प्र0शासन की तरफ से उपलब्ध करायी गयी आडियो - विडियो कैसिट , मुख्यमंत्री जी , उ0प्र0 , सरकार का सन्देश का प्रसारण कराते हुए जनपद में संचारी रोगो की रोकथाम हेतु किये गये प्रयासो का पी0पी0टी0 के माध्यम से लोगो को अवगत कराया सभागार में उपस्थित सभी लोगो ने संचारी रोगो से निपटने की शपथ ली जिसके उपरान्त पशुपालन विभाग द्वारा प्रचार - प्रसार हेतु लगाये गये वाहन को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया ।
0 टिप्पणियाँ