-->

विधायक को सबक सिखाने के लिये सड़को पर उतरकर न्याय की माँग करेंगे:- अतुल प्रधान

रिपोर्टर गौतम कुमार , दिनांक  16 सितंबर 2019 पीलीभीत :- पीलीभीत के बीजेपी विधायक द्वारा सिपाही मोहित गुर्जर के साथ किये गये अत्याचार से लोगों में भारी आक्रोश है, मोहित को न्याय दिलाने के लिये अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से मिलकर जाँच की माँग की गईं, शीर्ष अधिकारियों ने अन्य जिले के आई_पी_एस अधिकारी से जाँच कराने की बात कहीं । अतुल प्रधान ने कहा की अगर मोहित को जल्द से जल्द को इंसाफ़ नही मिला तो आमजन विधायक को सबक सिखाने के लिये सड़को पर उतरकर न्याय की माँग करेगा 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ