-->

वीडियो वायरल करने वालो पर होगी कानूनी कार्यवाही : एस पी सिटी

रिपोर्टर आकाश ठाकुर,14 सितम्बर 2019, गाजियाबाद:- गाजियाबाद में कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं जो कवि नगर और सिहानी गेट थाना क्षेत्र के हैं। मामला बेहद आपत्तिजनक है। वीडियो में कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ होती हुई दिखाई दे रही है। और कुछ गाड़ियां रोड पर कानून की धज्जियां उड़ाती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन उसमें कुछ आवाजें आपत्तिजनक आ रही है। जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो लगातार वायरल हो गए हैं। जिसके बाद मामले ममें एसपी सिटी श्लोक कुमार ने जानकारी दी है। एस पी सिटी का कहना है कि मामला अगस्त महीने का है। जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। और दोनों पक्षों के बीच मारपीट और तनातनी हो गई थी। रोड पर जो कुछ दिख रहा है उसमें काफी हिस्सा गौतम बुद्ध नगर का भी है। और कुछ हिस्सा गाजियाबाद का भी है। मामला दर्ज करके कुछ लोगों को  गिरफ्तारभी किया जा चुका है। लेकिन अभी भी वह वीडियो वायरल हो रहे हैं। और दोनों पक्ष एक-दूसरे के संबंधित वीडियो वायरल कर रहे हैं। जिस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। वीडियो काफी उग्र है। जिसमें गाड़ियों में तोड़फोड़ और रोड पर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए देखी जा सकती है। साथी एक पक्ष दूसरे पक्ष के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ