फ्यूचर लाइन टाईम्स ,रिपोर्टर मनोज तोमर, दिनांक 21 सितम्बर 2019, गौतम बुद्ध नगर : रविंद्र भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद यूपी के ने कहा कि पीलीभीत के बीजेपी के विधायक किशनलाल द्वारा सिपाही मोहित गुर्जर को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाना और पुलिस के सीनियर अधिकारियों के सामने ही थाने में ही मोहित गुर्जर की पिटाई करना योगी पुलिस के लिए बड़े शर्मनाकबात है अखिल भारतीय गुर्जर परिषद उत्तर प्रदेश इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करती है और यह चेतावनी देती है कि या तो 10 दिनों के अंदर मोहित गुर्जर को तत्काल रिहा किया जाए । और आरोपी विधायक पर वैधानिक कार्यवाही की जाए नहीं तो अखिल भारतीय गुर्जर परिषद सड़कों पर आंदोलन करेगी ।
0 टिप्पणियाँ