फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक:- 06 सितम्बर 2019
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी/वाछिंत बदमाश (घायल) गिरफ्तार, कब्जे एक मोटरसाईकिल व अवैध असलहा बरामद ,रिपोर्टर राम अवध भगत , गाजियाबाद : थाना विजयनगर पुलिस द्वारा दिनाँक 06- सितंबर-19 को दौराने चैकिंग काशीराम हिंडन पुल पुस्ता रोड के पास समय करीब 21:00 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश सुहेल उर्फ आशु पुत्र अनीस अहमद निवासी D-1418 गली नं.13 थाना गोविंदपुरी दिल्ली को गोली लगने से घायल हो गया है व दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है । पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश सुहेल व मुख्य आरक्षी अरुण कुमार को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुहेल थाना विजयनगर के मु0अ0सं0-809/19 धारा 392 भादवि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है तथा थाना विजयनगर के मु0अ0सं0- 856/19 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लूट/चोरी व पुलिस मुठभेड़ के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।
0 टिप्पणियाँ