रिपोर्टर आकाश ठाकुर , दिनांक 12 सितम्बर 2019, गाजियाबाद:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद में ओला कैब एवं टेंपो में सवारी बिठाकर लूट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलवाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल निर्देशन में थाना विजय नगर पुलिस गाजियाबाद द्वारा दिनांक 11/सितम्बर /19 की रात्रि को को प्रभारी निरीक्षक विजय नगर श्यामवीर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 04 बदमाश जो अलग अलग ओला कैब एवं टेंपो जिसमें सवारी बैठाकर मारपीट कर लूट करते हैं तथा पीड़ित व्यक्ति को सुनसान जगह पर फेंक कर भाग जाते हैं जो आज फिर अवैध हथियारों से लैस होकर विजय नगर क्षेत्र मैं किसी बड़ी वारदात की फिराक एसेंट कार एवं ऑटो से घूम रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विजय नगर श्री श्याम वीर सिंह द्वारा थाना विजय नगर से SI श्री राम गोपाल सिंह एवं SI यतेंद्र सिंह के नेत्रत्व में टीम बनाकर मुखबिर के बताएं स्थानों पर बदमाशों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु लगाया गया की उक्त टीम द्वारा समय 21:30 ब्रह्मपुत्र एनक्लेव पर प्रभावी चेकिंग कर 02 अपराधियों को मय तमंचे व कारतूस तथा चाकू सहितब्रह्मपुत्र एनक्लेव रोड से से ओला कैब नंबर HR55AE-0239 एसेंट कार तथा समय 02:15 बजे अंतरिक्ष अपार्टमेंट के सामने से टेंपो नंबर UP37AT-1562 सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इसी कार व टेंपो में सवारी बिठाकर लूटपाट करते हैं तथा पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट कर सुनसान जगह पर फेंक कर भाग जाते है इनके कब्जे से सवारियों से लूटपाट कर लूटे गए मोबाइल बरामद किए गए हैं बरामद मोबाइलों के संबंध में थाना विजय नगर पर मु0अ0स0 935/2019 धारा 392 भादवि तथा मु0अ0स0 938/2019 धारा 392 IPC पंजीकृत हैं
अभियुक्त कासिम उर्फ बेटी पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी 25 फुटा रोड गली नंबर 10 थाना फेज 3 नोएडा, रमेश पुत्र धर्मपाल निवासी गली नंबर 5 20 फुटा रोड सिद्धार्थ विहार कॉलोनी थाना विजय नगर गाजियाबाद, रंजीत पुत्र गणेश निवासी सोम बाजार खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद
4- अरविंद पुत्र सरवन निवासी गली नंबर 5 ग्राम बहलोल पुर थाना सेक्टर 58 नोएडा
बरामदगी किया तीन तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक मोबाइल संबंधित मु.अ.सं.935/2019 धारा 392/411IPC थाना विजय नगर
4-01 मोबाइल संबंधित मु.अ.सं.938/2019 धारा 392/411 IPC थाना विजय नगर, कार एसेंट ओला कैब घटना में प्रयुक्त HR55AE-0239, टेंपो घटना में प्रयुक्त UP37AT-1562
,4 हजार रुपये ,गिरफ्तार करने वाली टीम -प्रभारी निरीक्षक विजय नगर श्यामवीर सिंह, SI रामगोपाल सिंह, SI यतींद्र सिंह, है0का0अरुण कुमार, विशाल राठी, विवेक भारद्वाज, सचिन कुमार
0 टिप्पणियाँ