फ्यूचर लाईन टाइम्स : हिन्दू ह्रदय सम्राट अनिल चौहान व डीके ठाकुर के द्वारा महाराणा प्रताप चौक का उदघाटन किया गया,रिपोर्टर मनोज तोमर,दादरी :
दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी के पास में तातारपुर मोड़ पर महाराणा प्रताप चौक का उदघाटन हिंदू हृदय सम्राट अनिल चौहान व डीके ठाकुर के कर कमलों के द्वारा क्या गया ग्राम ततारपुर निवासी ने , फूल मालाएं पहनाकर व डीजे के साथ दिल से स्वागत किया इस मौके पर राजनीतिक पार्टी के तमाम नेताओं का तांता लग रहा और सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी हिंदू सम्राट अनिल चौहान व डीके ठाकुर का स्वागत किया इस मौके पर उपस्थित पुष्पेंद्र चौहान अजय रावल मोहित रावल मास्टर जितेंद्र तोमर भूतपूर्व प्रधान राजीव सिसोदिया वर्तमान प्रधान कुलभूषण उर्फ कलुआ ,डॉ वेदपाल प्रकाश, भंवर सिंह पूर्व प्रधान संजय चौहान, राहुल सिसोदिया, राहुल राणा, संदीप चौहान, उपेंद्र सिसोदिया, विजय सिसोदिया, मंगू सिंह, मामचंद तोमर ,प्रेमवीर तोमर, सोनू राणा, नितिन तोमर, ग्राम सीदीपुर प्रधान जयपाल, मीडिया प्रभारी मनोज तोमर व सैकड़ों व्यक्तियों उपस्थित रहे कार्यक्रम में शासन प्रशासन प्रतिनिधि भी उपस्थित होनेे की संभावना थी लेकिन किसी कारण से उपस्थित नहीं हो पाए !
0 टिप्पणियाँ