रिपोर्टर मनोज तोमर,दिनांक 16 सितम्बर 2019, गौतम बुद्ध नगर :- डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर स्कूली बच्चों को मानकों के अनुरूप मध्यान भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्रीय कीचन का किया गया निरीक्षण , जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं के केंद्रीय किचन में बन रहे भोजन की जांच सुबह जिला समन्वयक विनय प्रकाश सिंह के द्वारा की गयीं। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से संचालित की जा रही केन्द्रीय किचन का गहनता के साथ निरीक्षण किया और शुद्धता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
0 टिप्पणियाँ