रिपोर्टर मनोज तोमर , हापुड़ :- "संदेश" स्वयं सेवी संस्था व चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट एवं नॉर्दन एरोमेटिक लिमिटेड साहिबाबाद के सहयोग से गांव डहाना, विकास खण्ड हापुड़, जिला हापुड़ में स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन ग्रामवासियों के लिऐ किया गया। इस शिविर में कुल 65 मरीजों ने इस चलित स्वास्थ्य एवं उपचार शिविर से लाभान्वित हुए तथा दवाईयां भी उपलब्ध कराई गयी। डाबर व संदेश के प्रोजेक्ट हेड सी0 एस0 आर0 सुशील कुमार ने बताया कि संस्था के इस कैम्प के माध्यम से सारे गाँवों के गरीब लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इस शिविर में डाॅ0 हरीश वर्मा द्वारा जाँच व उपचार किया गया। इस शिविर में एलर्जी, सुगर, ब्लड प्रेशर आदि के मरीज पाये गये ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संदेश सस्था के परियोजना निरीक्षक शरत चन्द्र ओझा ग्राम प्रधान डहाना जगपाल सिंह उनकी टीम व चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट से शिव सिंह रावत ,रेखा आदि का सहयोग सराहनीय योगदान रहा ।
0 टिप्पणियाँ