-->

सुरेंद्र नागर राज्यसभा सांसद निर्विरोध निर्वाचित हुए





रिपोर्टर गौतम कुमार ,दिनांक 16 सितम्बर 2019, लखनऊ :-लखनऊ विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपकर निर्वाचित घोषित किया। सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे। दोनों के खिलाफ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। गौरतलब है कि सुरेंद्र नागर ने पिछले महीने समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी। इसके लिए उन्होंने अपनी राज्यसभा क सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था। उनकी खाली सीट पर उप चुनाव की घोषणा हुई तो भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इसके बाद 12 सितंबर को सुरेंद्र सिंह नागर ने लखनऊ में अपना पर्चा दाखिल किया था। उनके साथ भाजपा के तमाम दिग्गज नेता नामांकन करवाने गए थे। सुरेंद्र सिंह नागर दूसरी बार राज्यसभा गए हैं। इससे पहले वह गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के दो बार सदस्य बनें सुरेंद्र नागर को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खुशी की लहर ।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ