-->

सुपरटेक इकोविलेज सेकंड बिल्डर ने 50 टैंकर पानी मंगाया , सोसाइटी में पानी के बिना मची हाहाकार, सोसाइटी में पानी की व्यवस्था ध्वस्त !

रिपोर्टर मनोज तोमर , 10 सितंबर 2019, ग्रेटर नोएडा :- ग्रेनो वेस्ट में आने वाले दिनों में क्या होने वाला है इसकी एक झलक वहां की सुपरटेक इको  विलेज २ सोसाइटी में देखने को कल देखने को मिली I एको विलेज २ में रहने वाले लोगो के अनुसार कल से वहां पानी की आपूर्ति बाधित है I जिसके चलते रात भर लोग परेशान रहे है और सुबह से बाल्टियो से पानी भर भर कर ले जाने को मजबूर है


बताया जा रहा है की प्राधिकरण का पम्प ख़राब हो गया था उसे ठीक कराने में लापरवाही बरती जिसके चलते रविवार रात १० बजे से पानी की आपूर्ति बंद हो गयी I लोगो ने मेंटिनेंस में पता किया तो पता चला की समस्या प्राधिकरण के ख़राब पम्प के कारण है


सुपरटेक इको विलेज सेकंड के बिल्डर ने लगभग ५० टैंकर पानी के मंगवाए लेकिन २००० परिवारों के लिए ५० टैंकर ऊंट के मुह में जीरा ही साबित हुए I सुपरटेक इको विलेज २ के निवासी ने एनसीआर खबर को बताया की हालाँकि पम्प ठीक हो गया है लेकिन २० तावेर में वापस वही स्थिति को बहल करना अब बड़ा टास्क हो गया है I सारे टावर के टैंक खाली हैं , ऐसे में अगर एक टावर को भरने में २ घटने लगते है तो लगभग ४० घंटे लगेंगे सभी टावर की सप्लाई पूरी होने में I तब तक पानी की ऐसी ही समस्या जारी रहेगी


वहीं लोगो ने आज सुबह पीने के पानी के लिए २० लीटर वाली पानी की बोतल भी खूब खरीदी I वहां के निवासियों ने बताया की टैंकर से बाल्टियो में पानी कब तक भरते तो लोग खुद ही २० लीटर के पानी के बोटर खरीद लाये है I


ऐसे में ग्रेटर नॉएडा विकास प्राधिकरण की लापरवाही आने वाले दिनों में और कहाँ कहाँ ऐसे नज़ारे दिखा सकती है , ये सोच कर ही यहाँ के लगभग ५० हजार परिवारों की जान सुख गयी है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ