सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा भूमि पूजन कराया गया

स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में उड़ाई गई स्वच्छता अभियान की धज्जियां!    रिपोर्टर  मनोज तोमर
गाजियाबाद .  घंटाघर स्थित श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए रामलीला मैदान का बनाया डंपिंग ग्राउंड!वर्षों पुरानी  सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा 1 सितंबर को भूमि पूजन कराया गया जिसके मुख्य अतिथि शहर विधायक व स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने भूमि पूजन किया ।
भूमि पूजन के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ भाजपा संगठन मंत्री अजय कुमार भी मौजूद रहे!
एक और जहां कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों से भूमि पूजन कराया, वहीं दूसरी ओर कमेटी द्वारा रामलीला ग्राउंड में पड़े हुये कूड़े को उठावाने की जहमत नहीं उठाई!क्या यही है स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत अभियान, जिस को दरकिनार करते हुए घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में खुले में डंपिंग ग्राउंड बना रखा है!
भूमि पूजन के अवसर पर श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरू बाबा, महामंत्री मनोज गोयल, लेखाकार आलोक कुमार बंटी, अशोक गोयल (उस्ताद)एसडी शर्मा, उदित मोहन व कई  सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments