-->

शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्टर आकाश ठाकुर ,13 सितम्बर 2019, गोतमबुद्धनगर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार शराब तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के दौरान दिनांक 12 सितम्बर 2019 को पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-।।। नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग करते ग्लोबल अस्पताल से करीब 40 कदम पहले से एक शातिर शराब तस्कर अरूण पुत्र राजकुमार निवासी मडीनाथ मौहल्ला थाना मडीनाथ जिला बरेली  हाल पता ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास चोटपुर कालोनी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 32 पौव्वा इम्पैक्ट ग्रेन व्हिस्की हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गयी । उक्त अवैध शराब की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मे एफआईआर दर्ज की गई । 
गिरफ्तार अभियुक्त अरूण पुत्र राजकुमार निवासी मडीनाथ मौहल्ला थाना मडीनाथ जिला बरेली  हाल पता ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास चोटपुर कालोनी थाना फेस-।।। नोएडा , गिरफ्तार करने वाली टीम उ.नि वरुण पवांर , है0का0  सोमपाल सिंह, का0 अनिल ,थाना फेस-।।। नोएडा 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ