-->

सरिया व सीमेंट लूट की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्टर आकाश ठाकुर ,दिनांक 20 सितम्बर 2019, गाजियाबाद :- मुरादनगर पुलिस ने गाड़ियों से सरिया और सीमेंट लूटने की योजना बना रहे। तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचे कारतूस भी बरामद किए हैं । कार्यवाहक थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की गंग नहर पटरी से ओएफएम जाने वाली सड़क पर कुछ बदमाश सरिया से भरे ट्रक व सीमेंट से भरे ट्रकों को लूटने की योजना बना रहे हैं । सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान वहां पर बैठे बदमाशों की घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा ,कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया की पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम अंकित निवासी बझेड़ा थाना पिलखुवा, राजा निवासी टिकरी थाना धौलाना, सौरभ निवासी सुकदेवपुर थाना धौलाना बताया है। थाना प्रभारी ने बताया की तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचे कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया की वह ट्रक लूटने की योजना बना रहे थे। सरीया तथा ट्रक लूटने के लिए रेकी कर रहे थे। पकड़े गए बदमाश काफी शातिर बताए गए हैं। जिनमें से मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। बदमाशों पर विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल कार्रवाई कर तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ