परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र के 13 गांवों के 23 विद्यालयों में 108 छत के पंखे वितरित किये गये। रिपोर्टर मनोज तोमर , धौलाना :- डाबर इण्डिया लि0 की सहयोगी स्वयं सेवी संस्था "संदेश" द्वारा "आदर्श पाठशाला एक नई पहल"परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र के 13 गांवों के 23 विद्यालयों में 108 छत के पंखे वितरित किये गये।आज पंखे वितरण कार्यक्रम का आयोजन शाहपुर फगौता के बापा रावल हायर सेकेंड्री स्कुल में माँ सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।संस्था द्वारा बापा रावल हायर सेकेंड्री स्कूल को 20पंखे,प्राथमिक विद्यालय न01 को 5 पंखे,प्राथमिक विद्यालय न02 को 2 पंखे निशुल्क प्रदान किये गये।संस्था के प्रबन्धक (सी0एस0आर0) सुशील कुमार ने बताया क़ी इस भीषण गर्मी व् छात्रों की समस्या को देखते हुए गर्मी से बचाव हेतु यह निर्णय लिया गया है।संस्था द्वारा छात्रों के लिए विद्यालयों में वॉल पेंटिग,स्कूल शौचालय,डेस्क-बेंच आदि कार्य। पहले भी कराये जा चुके है।इसी क्रम में विद्यालयों में छात्रों के लिए छत के पंखे उपलब्ध कराये गये हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद गुप्ता ने संस्था के प्रबन्धक सुशील कुमार को माँ सरस्वती की प्रतिमा व शॉल देकर सम्मानित किया व् उनका धन्यवाद दिया । ग्राम प्रधानपति गजेंद्र सिंह शिशोदिया द्वारा संदेश संस्था की टीम व ग्रामीण विकाश में सहयोग करने ग्रामवासियों को प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया।
संस्था के सामुदायिक संगठक संजीव भारद्धाज ने बताया कि संस्था द्वारा गांव करनपुर जट्ट,शौलाना,देहरा,मुबारिकपुर बदरखा,करीमपुरभाईपुर(मिलक),दौलतपुर.ढीकरी,खिचरा,सिवाया,फगौता,डोमाटिकरी,रज्जाकपुर, सुखदेवपुर,ततारपुर,चौना आदि के परिषदीय विद्यालयों में 108 छत के पंखे दिये गये हैं। कार्यक्रम का संचालन जगवीर शर्मा व अध्यक्षता हवलदार शोरन सिंह ने किया।इस अवसर पर संदेश से शिवचेत तोमर,नरेंद्र सिंह शिशोदिया पूर्व प्रधान,देवेंद्र शर्मा,सत्यपाल सिंह,अरुण राणा, ओमप्रकाश भारद्वाज, करनवीर शाहजी,संगीता रानी,रेखा यादव,धर्मवीर सिंह,नरेंद्र शर्मा, मोती लाल शर्मा,संजय,नबाब सिंह,अतवीर सिंह,आदि भारी संख्या ग्रामवासी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ