फ्यूचर लाईन टाईम्स , गाँवों मे एलईडी लाईट की आ रही समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु का प्रतिनिधिमंडल, एलईडी नोडल अधिकारी आरपी सिंह व टाटा प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक से मिले। रिपोर्टर मनोज तोमर , नोएडा :
प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने बिजली ख़र्च कम करने की वजह से पूरे नोएडा का स्ट्रीट लाईट का ठेका टाटा कंपनी को दिया है टाटा कंपनी ने जो एलईडी लगाई है वो लगने के अगले दिन लाईट बंद हो जाती है कुछ जगह अभी नयी लगाई ही नही गयी है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है जिसकी शिकायत करने के बाद भी कार्य नही किया गया तो उसी शिकायत को लेकर हम लोग अधिकारियों से मिले तो टाटा कंपनी के अधिकारी ने हमे बताया जहाँ भी शिकायत है उसकी हम मैटिनैंस करायेंगे नयी के लिए बताया जितनी एलईडी लाईट प्राधिकरण ने बतायी थी उससे ज़्यादा हमने लगा दी है बढ़ेंगी तो हम प्राधिकरण से बात करके और लगाई जायेंगी
नोएडा प्राधिकरण अधिकारी ने बताया की आपकी बात जायज़ है जो ख़राब है उनको तुरंत ठीक कराया जायेगा व जो नयी नही लगी है थोड़ा सा वक़्त दे उनको भी जल्द लगाया जायेगा ।
भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अगर जल्द ही अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान नही किया तो संगठन अधिकारियों का घेराव करेंगा । प्रतिनिधिमंडल मे बीसी प्रधान प्रदेश महामंत्री, जिला सचिव राजवीर मुखिया , नोएडा संगठनमंत्री अनिल बैसोया, दिलशाद खान, केशव चौधरी, प्रिंस बैसोया इत्यादि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ