समाज को नई दिशा देने वाली महिलाओं को महिला रत्न अवार्ड एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए गए

फ्यूचर लाइन टाईम्स, रिपोर्टर तारा भडाना,दिनांक 21सितम्बर 2019,हरियाणा: पानीपत, वाइस ऑफ पानीपत चैनल की ओर से एवं राधे डांस के माध्यम से समाज में उत्कृष्ठ ओर अच्छा कार्य करने वाली लगभग 100 महिलाओं को महिला रत्न अवार्ड ओर 4 ऐसी महिलाओ को भी चुना गया जिन का भारत के समाज को ऊपर उठाने में अहम योगदान रहा ह उन 4 महान सख्सियतो को महिला रत्न अवार्ड के साथ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया जिन महान महिला सख्सियतो को लाइफ टाइम अचीवमेंट से नवाजा गया उन में पानीपत की डीसी सुमेधा कटारिया , हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार से सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला दहिया ,पानीपत की समाजसेविका नीरजा बाहरी , बी के सरला दीदी , महिलासषक्तिकरण की आवाज बनी हिसार की सर्वखाप महिलाखाप अध्यक्ष निर्मला दहिया के समाज हित कार्य ओर दहिया ने अपनी म्रत्यु उपरांत सभी अंग दान कर जो महान कार्य किया है वह एक अद्भुत मिशाल समाज मे कायम की, महिलाओ की घूंघट प्रथा को तोड़ना,गांव के अंदरूनी हिस्सो म खुले हुए शराब के ठेके बन्द करवाना व महिलाओ की आवाज उठाने व महिला सशक्तिकरण के लिये सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को अवार्ड दिए गए। वाइस ऑफ पानीपत चेनल के कुलवंत ओर राधे डांस अकेडमी द्वारा महिला रत्न अवार्ड के रंगारंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम में हरियाणा , पंजाब, मध्य प्रदेश एवं दिल्ली की महिलाओं ने भाग लिया।


Post a Comment

0 Comments